



हमीरपुर : 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने एसपी हमीरपुर का कार्यभार संभालने के बाद खुद में बदलाव के साथ कार्य की शुरूआत की है। उन्होंने एसपी के नाते मिली सरकारी गाड़ी से फ्लैशर भी हटा दिया है और सायरन को भी बंद करवा दिया है। एसपी हमीरपुर की गाड़ी अब सड़कों पर बीना फ्लैशर और सायरन के चल रही है। हालांकि लाल बत्ती का कल्चर प्रदेश में काफी समय पहले बंद हो गया है, लेकिन उसके स्थान पर अब फ्लैशर ने जगह ले ली है। बहुत से अधिकारी अपने वाहनों पर फ्लैशर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही सायरन की सुविधा भी इन वाहनों में दी गई है। यह सारी सुविधाएं इसलिए दी जाती हैं ताकि इमरजेंसी के दौरान उन्हें ट्रेफिक जाम या अन्य परिस्थितियों से न जूझना पड़े। लेकिन एसपी हमीरपुर का कार्यभार संभालने के बाद भगत सिंह ठाकुर ने इस व्यवस्था को सबसे पहले बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने स्टाफ को दिशा निर्देश दिए कि उनकी सरकारी गाड़ी बीना फ्लैशर और सायरन के चलाई जाए। यदि कभी कहीं कोई बड़ी घटना घटती है या इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ता है तो ही उस स्थिति में फ्लैशर या सायरन का इस्तेमाल करें।
सीएम ने अपने गृह जिला की सौंप रखी है कमान
2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर बीती 10 जून से बतौर एसपी हमीरपुर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अपना गृह जिला है। उन्होंने अपने गृह जिला की कानून व्यवस्था की कमान भगत सिंह ठाकुर के हाथों में सौंप रखी है। भगत सिंह ठाकुर प्रदेश के उन चुनिंदा पुलिस अधिकारियों में से हैं जो पुलिसिंग को बेहतर बनाने के साथ-साथ न सिर्फ आम जनता के लिए काम करने की इच्छा रखते हैं बल्कि पुलिस जवानों की बेहतरी के लिए भी सराहनीय कार्य करते हैं।
1994 से पुलिस विभाग में दे रहे हैं सेवाएं
शिमला जिला निवासी भगत सिंह ठाकुर वर्ष 1994 में बतौर इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में अपने पुलिस करियर की शुरुआत की। सोलन और पांवटा साहिब में एसएचओ के पद पर सेवाएं दी। इसके बाद वर्ष 2000 में डीएसपी के पद पर प्रमोट हुए और पांवटा साहिब, राजगढ़ और परवाणू में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दी। एचपीयू में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के तौर पर भी कार्यभार संभाला। इसके बाद बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दी।
वर्ष 2015 में एसपी बने और उसके बाद एसपी किन्नौर, एसपी स्टेट सीआईडी शिमला, एआईजी रेलवे एंड ट्रैफिक पुलिस, एसपी एस्टेट एंड वेल्फेयर, एसपी लॉ एंड ऑर्डर और कमांडेंट जुन्गा के पद पर अपनी सेवाएं दी। कमांडेंट थर्ड बटालियन पंडोह व एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। मौजूदा समय में एसपी हमीरपुर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भगत सिंह ठाकुर को 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है। बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।