Home » Uncategorized » सिर्फ 1 महीने बाजार में दिखता है ये फल, फायदे इतने कि सेब-अनार भी फेल, गर्मी में शरीर को रखता है कूल

सिर्फ 1 महीने बाजार में दिखता है ये फल, फायदे इतने कि सेब-अनार भी फेल, गर्मी में शरीर को रखता है कूल

Oplus_131072

गर्मी के मौसम में आने वाला एक फल ऐसा है जिसे सभी फलों का राजा आम कहा जाता है. लेकिन इसी मौसम में आने वाला एक फल ऐसा है जिसे सिर्फ गर्मियों का राजा कहा जाता है. फलों का राजा आम तो गर्मी के पूरे मौसम में आसानी से मिल जाता है लेकिन गर्मियों का राजा कहा जाने वाला यह फल केवल एक महीने के लिए बाजारों में आता है. इसका नाम आलूबुखारा है. इस खास फल का स्वाद खट्टा-मीठा होने के साथ मजेदार होता है और फायदों में यह आलूबुखारा, सेब-अनार से भी इक्कीस होता है. एकदम लाल और बॉल के आकार में छोटा सा दिखने वाला यह फल अधिकांश लोगों को पसंद आता है. इस फल का लोगों को गर्मी के मौसम में बेसब्री से इंतजार रहता है. बाजारों में इसे बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि इसका सेवन शरीर को अंदर से सोने की तरह चमका देता है. बाजार में इस आलूबुखारे को खरीद रहे विष्णु सेन का कहना है कि यह फल गर्मियों के मौसम में आने वाला एक बहुत अच्छा फल है. टेस्ट में यह फल खट्टा-मीठा और पानी की पूर्ति करता है. इसे खरीदने वालो का कहना है कि आलूबुखारा खाने में बहुत ही अच्छा और आम के साथ इस फल का हमें गर्मियों में इंतजार रहता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]