Home » Uncategorized » हिमाचल के नेरी में सीजन का सबसे गर्म दिन, अब 7 दिन तक होगी झमाझम बारिश-बर्फबारी, चलेगा तूफान

हिमाचल के नेरी में सीजन का सबसे गर्म दिन, अब 7 दिन तक होगी झमाझम बारिश-बर्फबारी, चलेगा तूफान

शिमला.  हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में सात दिन तक झमाझम बारिश होगी. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. फिलहाल, बुधवार को प्रदेश में धूप खिली हुई है. हालांकि, मंगलवार को प्रदेश में कई इलाकों में बारिश भी हुई थी.bशिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार दोपहर दो बजे मौसम को लेकर बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के ऊना जिले में नेरी इलाके में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है. यहां पर अधिकतम पारा 41.7 डिग्री पहुंच गया है. उधर, केलांग में न्यूनतम पारा 4.1 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया  कि हिमाचल में 8 मई से 14 मई तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान सात दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.9 और 14 मई को केवल मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. बाकी तमाम दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान भी चलेगा. उधर, बीते 12 घंटे में हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर, भुंतर, नारकंडा, शिलारू, कोटखाई और ठियोग में बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि शिमला में बुधवार को अधिकतम पारा 16.4 डिग्री दर्ज हुआ है.

टूरिस्ट आ रहे हिमाचल

दिल्ली सहित अन्य राज्यों में गर्मी बढ़ने से सैलानी राहत के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. शिमला, मनाली और लाहौल स्पीति में लगातार सैलानियों की आवाजाही बढ़ रही है. लाहौल घाटी में कोकसर, सिस्सू और अटल टनल के पास सैलानियों का आना जाना लगा हुआ है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]