Home » Uncategorized » आनंद शर्मा पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांगड़ा सीट पर BJP के इस नेता से होगी टक्कर

आनंद शर्मा पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांगड़ा सीट पर BJP के इस नेता से होगी टक्कर

Oplus_131072

शिमला: कांग्रेस ने कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा करते हुए मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को इस सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया. राज्यसभा के सदस्य रह चुके शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार शाम को कांगड़ा और हमीरपुर सीटों से पार्टी उम्मीदवारों के रूप में आनंद शर्मा और सतपाल रायजादा के नामों की घोषणा की. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में अब ब्राह्मण बनाम ब्राह्मण का मुकाबला होगा क्योंकि बीजेपी ने प्रदेश पार्टी के उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज को इस सीट से मैदान में उतारा है. राजीव पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के भतीजे हैं. आनंद शर्मा अपने पांच दशकों के सक्रिय राजनीतिक करियर के दौरान वर्ष 1984, 1994, 2010 और 2016 में राज्यसभा के लिए चुने गए. आनंद शर्मा ने साल 2009 से 2014 तक केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. इसके अलावा उन्होंने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली थी. वह संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी रहे हैं. बता दें कि कई बार राज्यसभा चुनाव में हाथ आजमाने वाले आनंद शर्मा का यह पहला लोकसभा चुनाव होगा. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं और यहां आखिरी चरण के चुनाव में मतदान होगा।

Leave a Comment