



दिल्ली। हिमाचल प्रदेश से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड धर्मशाला जल्द ही 12th क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा, हालांकि बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है इसलिए छात्र समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें। एचपी 12th रिजल्ट 2024 बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रोल नंबर दर्ज करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके कक्षा 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई।
पिछले साल हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,03,928 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 79.74% छात्र परीक्षा में पास हुए थे।
कितने अंक वाले होंगे पास?
कितने अंक वाले होंगे पास?
हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी, प्रैक्टिकल और एग्रीगेट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।