Home » Uncategorized » क्या आपने खाए हैं कॉकटेल मोमोज? सीक्रेट मसालों से होते हैं तैयार, कमाल का होता है स्वाद

क्या आपने खाए हैं कॉकटेल मोमोज? सीक्रेट मसालों से होते हैं तैयार, कमाल का होता है स्वाद

Oplus_131072

दिल्लीः जब भी आप दिल्लीवासियों से उनका फेवरेट स्ट्रीट फूड पूछेंगे, तो उनके मुंह से सबसे पहला नाम निकलता है मोमोज का दिल्ली की हर एक गली और सड़क पर आपको मोमोज की स्टॉल देखने को मिल जाएंगे. जहां आपको कई वैराइटी के मोमोज खाने के लिए मिल जाएंगे. कहीं झोल मोमोज तो कही चॉकलेट मोमोज लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने इन सबको पीछे छोड़कर लोगों के लिए मोमोज की ऐसी वैरायटी लेकर आए हैं. जोकि दिल्ली में आपको कहीं भी खाने को नहीं मिलेगी तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये मोमोज। दरअसल सुभाष नगर में बिग मोमो नाम की एक दुकान है. इस दुकान के मैनेजर राहुल ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते वक़्त बताया कि इनकी दुकान पर आपको कई अलग अलग वैरायटी के मोमोज खाने को मिल जाएंगे. जिसमें रोगन जोश मोमोज , बटर चिकन मोमोज जैसे कई मोमोज शामिल हैं. लेकिन इनकी दुकान का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज़्यादा बिकने वाला मोमोज हैं कॉकटेल मोमोज, जोकि आपको पूरी दिल्ली में आपको सिर्फ़ इन्हीं की दुकान पर खाने को मिलेगे।

ख़ास हैं यह मोमोज
राहुल ने बताया कि यह कॉकटेल मोमोज  बेहद ख़ास हैं, इन्हें बनाने के लिए काफ़ी मसालों का यूज़ किया जाता है. जोकि इनके सीक्रेट मसाले हैं, उन्होंने बताया कि इस मोमोज को बनाने के लिए मेयोनेज और शेजवान सॉस का यूज किया जाता है. इनके यहां कॉकटेल मोमोज में आपको वेज, पनीर, सोयाबीन और चिकन मोमोस की वैरायटी मिल जाएगी. पनीर मोमोज की क़ीमत 160 रुपये और चिकन मोमोज की क़ीमत 170 रुपये है.

जानें टाइम और लोकेशन
इनकी दुकान की टाइम की बात करें तो इनकी दुकान दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक खुली रहती है. वहीं लोकेशन की बात करें तो इनकी दुकान सुभाष नगर में स्थित ह.  जिसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन टैगोर गार्डन है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]