



शिमला. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जिले के 150 से अधिक युवाओं का चयन अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सैना में हुआ है. ये सभी युवा लेह-लद्दाख में दुश्मनों से भारतीय सीमा की रक्षा करेंगे. इनकी तैनाती इंडो-चीइना बॉर्डर पर भी की जाएगी. जानकारी के अनुसार, अग्नवीर योजना के तहत भारतीय सेना की इंन्फैंट्री रजीमेंट लद्दाख स्काउट्स के लिए लाहौल स्पीति से 150 से अधिक युवकों का चयन किया गया है. लाहौस स्पीति से पूर्व कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने इन युवाओं को बधाई दी. साथ ही बताया कि 150 से अधिक युवकों का चयन अग्निवीर योजना के तहत हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्हें 22 अप्रैल को इन सभी युवाओं को लद्दाख में सेना के अधिकारिक दफ्तर में रिपोर्ट करना है. हालांकि, लेह मनाली हाईवे बंद है और शिंकुला मार्ग अभी पूरी तरह से खुला नहीं है. इस कारण इन्हें तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया है. उधर, घाटी के हिंसा गांव के सात नौजवान इस बार एक साथ इस भर्ती में चुने गए हैं. इस से पहले, इस गांव के करीब 40 जवान सेना में सेवाएं दे रहे हैं. इन युवकों में राहुल, समीर कोना, अभिषेक लारजे, सचिन मुर्बा, सूरज नुर्दा और अभिषेक खेबा शामिल हैं.
रवि ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के अग्निवीर योजना के तहत लद्दाख एस्कॉर्ट में लाहौल-स्पीति के 150+ से भी अधिक युवाओं के चयन होने पर, सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाई एवं यशस्वी भविष्य की शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है की आप सभी पूरी लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भारत मां की मान बढ़ाएंगे और लाहौल-स्पीति को गौरवान्वित करेंगे. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आने वाले चार सालों में आप सभी के प्रदर्शन बेहतर हो और आप सभी की नियुक्तियां स्थायी हो जाए. जिन युवा साथियों का परिणाम किसी कारणवश नहीं निकल पाया हो, वे निराश ना होकर और अधिक लगन से मेहनत करें। मुझे विश्वास है की आने वाले समय में, आपकी भी अच्छी नियोक्तियां होंगी और आप भी देश का गौरव बढ़ाएंगे. मेरी शुभकामनाएं और मेरा सहयोग सदैव आप लोगों के साथ है.
गौरतलब है कि लद्दाख स्काउट्स भारतीय सेना की इंफेंट्री रजिमैंट है. जो कि पर्वतीय इलाकों में तैनाती को लेकर तैयार किए जाते हैं. इन जवानों को स्नो लेपर्ड और स्नो वॉरियर्स भी कहा जाता है. ये जवा हाई एल्टीट्यूड में भारतीय सीमा की रक्षा करने मेंम माहिर होते हैं।