Home » Uncategorized » लकी हूं… जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, कप्तान हार्दिक पंड्या बोले- उसने हर बार..

लकी हूं… जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, कप्तान हार्दिक पंड्या बोले- उसने हर बार..

Oplus_131072

दिल्ली: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 7 विकेट से हरा दिया. 197 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 3 विकेट खोकर 15.3 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से बल्लेबाजी में जहां ओपनर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने कमाल किया वहीं गेंदबाजी में पेसर जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाया. बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. आईपीएल के इतिहास में बुमराह ने दूसरी बार पांच विकेट निकाला. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह खुशकिस्मत हैं कि बुमराह उनकी टीम में हैं. बुमराह ने 5 विकेट लिए और आरसीबी को 8 विकेट पर 196 रन पर रोका. जवाब में मुंबई ने 27 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा ,‘जीतना हमेशा अच्छा लगता है. हम शानदार ढंग से जीते. इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से अतिरिक्त गेंदबाज के इस्तेमाल का मौका मिल रहा है जिससे हमें फायदा हुआ. जिस तरह से रोहित और ईशान ने बल्लेबाजी की, यह मैच जल्दी खत्म करना जरूरी था. हमें रनरेट भी अच्छा करना है.’ बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने अकेले किला लड़ाते हुए बेहद सटीक गेंदबाजी की और उनके वैरिएशन भी कमाल के थे. उन्होंने सटीक यॉर्कर के साथ बाउंसर के जरिए बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (03) वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में फिर नाकाम रहे और बुमराह ने उन्हें विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों लपकवाकर रवाना किया. हार्दिक पंड्या ने बुमराह के बारे में उन्होंने कहा , ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी टीम में है. उसने बार बार सफलता दिलाई है. वह नेट पर काफी मेहनत करता है. उसके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है.’ फाफ डु प्लेसी और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. बुमराह ने शानदार स्पैल डालकर आरसीबी की रनगति पर अंकुश लगाया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]