Home » Uncategorized » WPL Final 2024: आज होगा सीजन ‘क्वीन’ का फैसला, WPL को मिलेगी नई चैंपियन

WPL Final 2024: आज होगा सीजन ‘क्वीन’ का फैसला, WPL को मिलेगी नई चैंपियन

दिल्ली: पिछले साल उपविजेता बनकर संतोष करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास आज विमिंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होने जा रहा है, जिसने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। इस सीजन दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में रही है और आठ मैचों में 12 अंक लेकर पांच टीमों की लीग में टॉप पर है। कप्तान मेग लैनिंग ने मोर्चे से अगुआई करते हुए आठ पारियों में 308 रन बनाए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजान काप और ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन दोनों ने 11-11 विकेट लिए हैं। इस सत्र में दिल्ली को दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा जब उसे मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने हराया। इसके अलावा उसका अभियान बेदाग रहा है। आरसीबी के खिलाफ अब तक खेले गए चारों मुकाबले उसी ने जीते हैं। लेकिन, फाइनल में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा। यह नया दिन और नया मैच है जिसमें दबाव झेलने में कामयाब रहने वाली टीम ही ट्रोफी उठाएगी।

ओपनर जोड़ी से उम्मीदें

दिल्ली को कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी से अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद होगी। जेमिमा रॉड्रिग्स भी मिडल ऑर्डर में फॉर्म में हैं, लेकिन ऑलराउंडर एलिस कैप्सी और काप से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बोलिंग डिपार्टमेंट में जोनासन, काप और शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने भी दस विकेट चटकाए हैं और कोटला की धीमी पिच पर उनकी भूमिका अहम होगी।

आरसीबी में पैरी पर निगाहें

दूसरी ओर, आरसीबी लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन शुक्रवार को रोमांचक एलिमिनेटर में कम स्कोर बनाने के बावजूद मुंबई को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। आरसीबी की तरफ से ऑलराउंडर एलिस पैरी पर बल्लेबाजी का बड़ा दारोमदार होगा जो टूर्नामेंट में अब तक 312 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने सात विकेट भी चटकाए हैं। मुंबई के खिलाफ पैरी का ऑलराउंड प्रदर्शन नहीं होता तो आरसीबी नहीं जीत पाती। पहले उन्होंने 50 गेंद में 66 रन बनाए और फिर एक विकेट भी झटका। पैरी को कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, रिचा घोष और सोफी मॉलेनो से और सहयोग की उम्मीद होगी। आरसीबी के गेंदबाजों खासकर रेणुका सिंह, श्रेयांका पाटिल और जॉजिया वेयरहेम को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]