



बद्दी: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों परफ्यूम फैक्ट्री में अग्निकांड हुआ था. यह हादसा अभी भूले नहीं थे कि अब सोमवार को सोलन जिले में एक प्राइवेट फार्मा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में जहरीला केमिकल लीक होने के कारण 14 मजदूर बेहोश हो गए. इनमें से 10 मजदूरों की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी में एक निजी फार्मा फैक्ट्री में जहरीला केमिकल लीक होने के कारण 14 मजदूर बेहोश हो गए. 10 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ किया गया है. अन्य 4 का बद्दी के ईएसआई में चल रहा है. बीते दिनों झाड़माजरी के एनआर एरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने की घटना को अभी लोग भूले भी नहीं हैं, कि यहीं की एक दवा फैक्ट्री में केमिकल की चपेट में आने से 14 श्रमिक बेहोश हो गए.
14 मजदूर बेसुध
जानकारी के मुताबिक मजदूरों में 10 महिलाएं और 4 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं. जहरीला केमिकल फैलने की वजह से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद मजदूरों को सिविल अस्पताल बद्दी ले जाया गया. यहां से चार लड़कियों को ईएसआई अस्पताल काठा और दस को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मामले में 4 लड़कियों की हालत ठीक है और उन्हें जल्दी ही चिकित्सालयों से छुट्टी दे दी जाएगी.
एक-एक कर बेहोश हो गए मजदूर
यह हादसा सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे हुआ. फैक्ट्री में मिथाइल क्लोराइड केमिकल लीक होने के कारण वहां टेबलेट्स में कोटिंग कर रहे श्रमिक एक-एक कर बेहोश होने शुरू हो गए थे. बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी श्रमिकों ने मास्क पहन रखा था. इसके बावजूद भी जहरीली गैस ने बच नहीं सके. फैक्ट्री का नाम निक-वीन हेल्थकेयर फार्मा बताया जा रहा है. उद्योग प्रबंधन ने तुरंत को सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाना शुरू कर दिया.
ऐसे हुआ था हादसा
फैक्ट्री के जीएम धीरज गुप्ता का कहना है कि टैबलेट कोटिंग के लिए प्रयोग होने वाले केमिकल से मास्क लगाने के बावजूद श्रमिक बेहोश होने शुरू हो गए. जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काठा अस्पताल और पीजीआई रैफर किया गया. उन्होंने बताया कि श्रमिकों की हालत में अब काफी सुधार है. एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कामगारों से केमिकल का एक ड्रम ले जाते समय जमीन पर गिर गया था. इसकी वजह से कुछ केमिकल नीचे गिर गया. इसकी की गंध की चपेट में आकर श्रमिक बेहोश हुए थे. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।