Home » Uncategorized » हेमंत कुमार जल शक्ति विभाग में बने चीफ इंजीनियर, पांच बीडीओ अफसरों के तबादला संबंधी आदेशों में हुआ फेरबदल….

हेमंत कुमार जल शक्ति विभाग में बने चीफ इंजीनियर, पांच बीडीओ अफसरों के तबादला संबंधी आदेशों में हुआ फेरबदल….

  • अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार को पदोन्नत करके मुख्य अभियंता नियुक्ति प्रदान की है
  • नई नियुक्ति संबंधी आदेश बाद में अलग से जारी किए जायेंगे।

सोलन: जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार को पदोन्नत करके मुख्य अभियंता नियुक्त किया गया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के बाद कार्मिक विभाग ने पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं।मुख्य अभियंता पद पर उनके नियमित आदेश हुए हैं। इनकी नई नियुक्ति संबंधी आदेश बाद में अलग से जारी किए जाएंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी हुए हैं। वहीं ग्रामीण विकास विभाग में पांच खंड विकास अधिकारियों के तबादलों आदेशों को भी बदला गया है। बमसन में बीडीओ सिकंदर को अब बीडीओ बल्ह लगाया गया है। कंवर तन्मय को ठियोग के स्थान पर बीडीओ नगरोटा सूरियां लगाया है। अंशुल शांडिल बीडीओ एसआईआरडी शिमला को बीडीओ नूरपुर लगाया है। तो वहीं हरी चंद अत्री जिनका तबादला बीडीओ लंबागांव को किया गया था, इनका तबादला रद कर दिया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]