



शिमला: सीबीआई ने एसजेवीएनएल को 191 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में निगम के तत्कालीन तीन अधिकारी और एक निजी कंपनी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने बुधवार को मामले में करीब सात स्थानों पर तलाशी ली। सीबीआई ने एसजेवीएनएल के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक आरके अग्रवाल, सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक संजय उप्पल व सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक एके जिंदल के अलावा मैसर्स पावर एनर्जी कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधि विनीत शर्मा, मेसर्स पावर एनर्जी कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधि सीएम जैन और मैसर्स गेम्सा विंड टर्बाइन प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जिसका नाम अब मैसर्स सीमेंस गेम्सा नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।