Home » Uncategorized » यूरो किड में गुड टच और बेड टच” की वर्कशाप का किया गया आयोजन…

यूरो किड में गुड टच और बेड टच” की वर्कशाप का किया गया आयोजन…

सोलन: शुक्रवार को यूरो किड्‌स प्ले स्कूल कोटलानाला में “गुडट्च – बैड टच’ की वर्कशाप का आयोजन हुआ जिसके तहत स्कूल के सभी बच्चों को गुड टच – और बैड टच के बारे में जानकारी दी। आजकल के माहौल में विषम परिस्थितियों को मध्येनजर रखते हुये बच्चों की सुरक्षा के तहत यह कार्यक्रम किया गया कि बच्चों को अपनी सुरक्षा किस प्रकार करनी है। यूरो किड्‌स प्ले स्कूल शिक्षा, खेलकूद, आदि के साथ साथ इस तरह की वर्कशॉप करता है।

ज्यादा जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सीमा बाहल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरुकता आती है और अपना बचाव भी सीखते है। इस आयोजन में स्कूल का स्टाफ व कर्मधारी स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]