



सोलन : अर्की थाना की टीम द्वारा चिट्टा तस्करों पर पैनी रखी जा रही है। अर्की पुलिस ने गश्त के चलते 25 वर्षीय आरोपी तिलक राज गौतम पुत्र लेखराज गौतम निवासी गांव-रिजैरी डा0 बलेरा तै0 अर्की जिला-सोलन (हि0प्र0) भवानी सिंह उर्फ भानु पुत्र जय सिंह निवासी गांव बडोग डा0 जोबडी त0 अर्की जिला-सोलन (हि0प्र0) व उम्र 24 साल जो चंडीगढ़ से चिट्टा लाकर अर्की क्षेत्र के युवाओं को बेचना चाहते थे जिनको थाना अर्की की टीम द्वारा सरली मोड में इंटरसेप्ट करके उनसे क़रीब 10 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद किया गया है, और मुकदमा पंजीकृत करके दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर इनसे इस चिट्ठे की खेप के सप्लायर बारे पूछताछ की गई जिसमे ये पता चला कि ये इस चिट्टा की खेप को वह चंडीगढ़ के एक चिट्टा सप्लायर रिक्की से लेकर आये थे जो यह रिक्क़ी इनके पकड़े जाने पर फ़रार हो गया था जो आज थाना अर्की कि टीम ने इस आरोपी रिक्की पुत्र मामु राम निवासी सेक्टर 25 चंडीगढ़ उम्र 47 वर्ष को चंडीगढ़ से गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के ख़िलाफ़ चंडीगढ़ में चिट्टा तस्करी के 6 मुक़दमे और एक मुक़दमा लड़ाई झगड़े के भी दर्ज हैं वहीं बताया जा रहा है कि यह 5 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था और आते ही चिट्टा तस्करी करने लगा। फ़िलहाल मुक़दमा में जाँच जारी है।