Home » Uncategorized » भारत विकास परिषद सोलन द्वारा कोठों पंचायत में आपदा प्रभावित 40 परिवारों को वितरित की सामग्री…

भारत विकास परिषद सोलन द्वारा कोठों पंचायत में आपदा प्रभावित 40 परिवारों को वितरित की सामग्री…

सोलन : भारत विकास परिषद सोलन द्वारा कोठों पंचायत में आपदा प्रभावित 40 परिवारों को वितरित की सामग्री
भारत विकास परिषद सोलन, भारत विकास परिषद कें द्रीय कार्यालय दिल्ली, उत्तर क्षेत्र -1 ,भा.वि.प. विवेकानंद शाखा, लुधियाना, पंजाब पश्चिम तथा हिमाचल प्रदेश प्रांत की ओर से प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए आपदा सामग्री प्रभावित लोगों को क्षेत्र, प्रांत के दायित्वधारियों की उपस्थिति में पंचायत घर कोठों सोलन में सोलन शाखा द्वारा वितरित की गई।
इसमें उत्तर क्षेत्र के संपर्क प्रमुख विरेन्द्र सहगल,प्रांत के संरक्षक डॉ.सत्यव्रत भारद्वाज, प्रान्त महासचिव अशोक टंडन,सोलन शाखा के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला,सचिव डा . रामगोपाल शर्मा,डॉ. मुकेश प्रभाकर,अमर वोहरा ,पवन गुप्ता, विनोद गुप्ता, डॉ. रजनी प्रभाकर, नेहा ठाकुर, कोठो पंचायत की प्रधान जयंती ठाकुर, उप प्रधान सुनील ठाकुर प्रदीप मामगाई आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
40 परिवारों को वितरित की ये सामग्री-
आपदा राहत सामग्री में स्थानीय कोठों, सनोहल ,शामती,शिल्ली पंचायत के 40 परिवारों के लगभग 125 सदस्यों को कंबल, वेडशीट, स्वेटर, राशन किट प्रत्येक परिवार को वितरित की गई।
भारत विकास परिषद सोलन के सचिव तथा मीडिया प्रभारी डॉ राम गोपाल शर्मा ने बताया कि केंद्र से मिली सहायता तथा पंजाब की लुधियाना शाखा से मिले राहत सामग्री हिमाचल की आपदा में लोगों के साथ खड़ा होने का भारत विकास परिषद का एक छोटा सा प्रयास है.
वीरेंद्र सहगल अशोक टंडन तथा कर्नल अरुण कैंथला द्वारा जारी संयुक्त बयान में बताया कि भारत विकास परिषद की केंद्रीय टीम द्वारा पूरे हिमाचल में दुर्गम क्षेत्रों में जाकर आपदा ग्रस्त लोगों को सामग्री का वितरण उनकी जरूरतों की हिसाब से यथा क्षमता किया जा रहा है।

Leave a Comment