Home » ताजा खबरें » Himachal Pradesh में लोगों को सता रहा है मौत का डर, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, जानिए आख़िर क्यों ?

Himachal Pradesh में लोगों को सता रहा है मौत का डर, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, जानिए आख़िर क्यों ?

नालागढ़: उपमंडल नालागढ़ के तहत भाटियां पंचायत के स्नेढ़ गांव में आधा दर्जन से ज्यादा परिवारों का देश दुनिया से पूरी तरह संपर्क कट चुका है. गांव के दोनों तरफ रास्ते बंद हो चुके हैं. यहां रह रहे पीड़ित परिवारों को बरसात के दिनों में हर साल इसी तरह रहना पड़ता है. इन हालातों में यहां रहना इनके लिए किसी काले पानी की सजा काटने से कम नहीं है. बता दें, बीते दिनों चिकनी नदी में तेज बहाव आने के कारण किसानों की 50 बीघा से ज्यादा जमीन बह गई थी. इस दौरान किसानों की मक्की की फसल भी पूरी तरह तबाह हो गई थी. अब नदी इन पीड़ित परिवारों के मकानों से कुछ ही दूरी पर रह गया है. कभी भी यह नदी इनके मकानों को नुकसान पहुंचा सकती है. आधा दर्जन से ज्यादा परिवार मौत के साए में जीने को मजबूर हैं. इन्हें हर वक्त रात दिन यही डर सता रहा है कि कहीं नदी में पानी ज्यादा आ गया तो उनके घर भी नदी में ना बह जाएं.

पीड़ितों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से वह सरकार और प्रशासन से नदी किनारे ढंगा लगाने की मांग कर रहे हैं और सड़क बनवाने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन ना तो किसी प्रधान ने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया और ना ही सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी ओर कोई ध्यान दिया गया, आलम यह है कि अब यह सभी पीड़ित परिवार मौत के साए में रहने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से इन्हें जान-माल का भी नुकसान हो सकता है. पीड़ितों ने सरकार और प्रशासन से एक बार फिर गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके मकानों को बचाने के लिए ढंगा लगाया जाए. इसके साथ ही उनके घरों को आने-जाने के लिए रास्ते की व्यवस्था करवाई जाए. इसके साथ ही पीड़ितों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो वह आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे.

Leave a Comment

[democracy id="1"]