Home » ताजा खबरें » नाहन में जलाशयों को संवारने की शुरू हुई मुहिम, कालीस्थान तालाब से आगाज…

नाहन में जलाशयों को संवारने की शुरू हुई मुहिम, कालीस्थान तालाब से आगाज…

नाहन : नगर परिषद ने स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत जलाशयों को संवारने की मुहिम शुरू की है। सोमवार देर दोपहर प्राचीन कालीस्थान तालाब (Kalisthan Talab Nahan) के ईर्द-गिर्द एकत्रित गंदगी को साफ किया गया। इसके अलावा झाड़ियों को भी काटा गया। बता दें कि तालाब को आस्था का प्रतीक भी माना जाता है। आस्था की आड़ में तालाब के किनारे व पानी में गंदगी डाल दी जाती है। नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, पार्षद विक्रम वर्मा व मधु अत्री इत्यादि भी मौजूद थे। नगर परिषद द्वारा करीब दो दर्जन सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुलेमान ने बताया कि गारबेज फ्री इंडिया मुहिम के तहत ये अभियान शुरू किया गया है। ये अभियान 2 अक्तूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कालीस्थान तालाब के बाद पक्का टैंक की सफाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पक्का टैंक भी शहर में आस्था का प्रतीक है। हर साल इस तालाब के तट पर ही बावन द्वादशी का मेला लगता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]