



सोलन : धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही गाड़ी नंबर HP14B-7872 में मुसम्मी भीम सिंह S/0 बलवीर सिंह R/O बाईपास मार्ग कथेड़, चंबाघाट के नजदीक DAV विद्यालय सोलन का रहने वाला है जिसकी उम्र 20 वर्ष व यमन चौहान उर्फ हैप्पी पुत्र श्री जोगिन्द्र चौहान निवासी बाई पास कथेड़ नजदीक PNB बैंक तह0 व जिला सोलन का रहने वाला है। जिसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को उपरोक्त सूचना के आधार पर पता चला कि धर्मपुर से सोलन आ रही गाड़ी HP14B-7872 में बिना पास, परमिट, लाईसेन्स व चिकित्सक की सलाह से 500 सन्तरी रंग की गोलियां,Tapentdol Tablets 100 mg , Tapdro 100 mg लाई जा रही है जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी HP14B-7872 से 50 स्ट्रिप/पत्ते Tapentdol Tablets 100 mg , Tapdro 100 mg कुल 500 सन्तरी रंग की गोलियां बरामद की है। वहीं मुसम्मी भीम सिंह व यमन चौहान पर उपरोक्त द्वारा बिना पास, परमिट, लाईसेन्स व चिकित्सक की Prescription के बिना उपरोक्त Tapentdol Tablets 100 mg कुल 500 गोलियों को गाड़ी में अपने कब्जा में रखना व परिवहन करना Drug and Cosmetic Act के अन्तर्गत आना पाया गया। जो उपरोक्त बरामदा Tapentdol Tablets 100 mg कुल 500 गोलियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही हेतु ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय को दे दिया गया है।
वही ये टेबलेट्स *ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट के अंडर शेड्यूल H1 ड्रग्स* में शामिल है जो एक सिंथेटिक ऑपियड एनाल्जेसिक या दर्द निवारक है जिसका नशे के लिए बहुत ज़्यादा दुरूपयोग किया जाता है। वही इस टेबलेट को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेचना भी एक अपराध है।
वही एसपी सोलन गौरव सिंह ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि केमिस्ट शॉप्स और फार्मासिस्ट्स बिना किसी प्रेसक्रिप्शन या ग़ैर क़ानूनी तरीक़े शेड्यूल ड्रग्स को न बेचें। अन्यथा उनके ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।