Home » ताजा खबरें » Himachal Weather Today: हिमाचल में कमजोर पड़ा मॉनसून, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट नहीं, जानें कैसा रहेगा मौसम

Himachal Weather Today: हिमाचल में कमजोर पड़ा मॉनसून, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट नहीं, जानें कैसा रहेगा मौसम

शिमला : हिमाचल प्रदेश में तबाही मचाने के बाद अब मॉनसून के कमजोर रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर मौसम साफ या आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। कुछ भागों में बारिश हो सकती है। हिमाचल के शिमला, कुल्लू, मंडी और मनाली में पिछले चार दिनों से बहुत कम बारिश हुई है। अगले 5 दिन भी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। हिमाचल के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है।

शिमला का कृष्णा नगर निषिद्ध क्षेत्र घोषित
शिमला शहर के भूस्खलन प्रभावित कृष्णा नगर इलाके को बीमारी फैलने के खतरे के मद्देनजर निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कृष्णा नगर में एक बूचड़खाना था जिसमें मौजूद जानवर, 15 अगस्त को भूस्खलन होने पर उसके मलबे में दब कर मारे गए थे। इस घटना में दो लोगों की जान चली गई थी और बूचड़खाने के अलावा कुछ अस्थायी मकानों सहित करीब आठ घर जमींदोज हो गए थे। शिमला के पुलिस उपायुक्त अदित्य नेगी ने बताया कि बूचड़खाने के आसपास के लगभग 500 वर्ग मीटर इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

भीषण बारिश तबाही का कारण
हिमाचल प्रदेश में इस बार 23 जून को मॉनसून ने दस्तक थी। प्रदेश में इस बार 36 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। यही वजह है कि प्रदेश में इस बार भीषण तबाही हुई। भीषण बारिश की वजह से प्रदेश में इस बार 8,643 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। इस मानसून सीजन में 381 लोगों की जान चली गई है, जबकि 352 घायल और 38 व्यक्ति लापता चल रहे हैं। अभी भी 200 से ज्यादा सड़के अवरुद्ध पड़ी हैं। हिमाचल के किसानों को भी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Comment