



समरहिल क्षेत्र में भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण समरहिल व एमआई रूम क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जिसमें बालूगंज से समरहिल व बालूगंज से एम आई रूम सड़क है, जोकि करीब एक सप्ताह से बंद पड़े हैं। मात्र चौड़ा मैदान से आईटीआई (ITI) होते हुए एकमात्र सड़क खुली हुई है, जिस पर केवल छोटे वाहन चल सकते है। रेलवे ट्रैक को भी इस भूस्खलन से भारी क्षति हुई है और रेल सेवा भी लंबे समय से बंद पड़ी है। इसके चलते समरहिल, सांगटी, एंदड़ी व अन्य साथ लगते क्षेत्रो की हजारों की आबादी प्रभावित है। परिवहन की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण इस संकट की घड़ी में बेहद परेशान है।
इस क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व अन्य संस्थान भी है जहां पर शहर के अन्य क्षेत्रों व शहर के बाहर से भारी संख्या में छात्र, कर्मचारी व अन्य लोग समरहिल आते हैं। पर्याप्त परिवहन सुविधा न होने से आज समरहिल पहुंचना कठिन हो गया है। इस विकट परिस्थिति में समरहिल व शहर की जनता को कम से कम 4 अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर साधारण किराया पर समरहिल, सांगटी व एम आई रूम के लिए तुरंत प्रभाव से चलाने की जरूरत है, ताकि जनता को उचित परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। सभा की मांग को मानते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने साधारण किराया पर दो टेंपो ट्रैवलर शुरू कर दी है। दो अन्य का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा।