Home » ताजा खबरें » समरहिल-बालूगंज मार्ग पर आम जनता के लिए 2 टैम्पो ट्रैवलर हुई शुरू

समरहिल-बालूगंज मार्ग पर आम जनता के लिए 2 टैम्पो ट्रैवलर हुई शुरू

शिमला : शिमला नागरिक सभा का एक प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। नागरिक सभा ने मांग की है कि समरहिल (Summer Hill) में प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के कारण बालूगंज से समरहिल की ओर नष्ट हुई दोनों सड़कों व रेलवे ट्रैक के मध्यनजर स्थानीय जनता, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के कर्मचारी व छात्र भारी परेशानी झेल रहे हैं। इसलिए चार एचआरटीसी टेंपो ट्रेवलर (HRTC Tempo Traveler) गाड़ियों की आम साधारण किराए पर व्यवस्था की जाए। प्रबन्धन ने कार्रवाई करते हुए ओल्ड बस स्टैंड शिमला व बालूगंज से समरहिल के लिए गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है। नागरिक सभा संयोजक संजय चौहान, सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, पार्षद वीरेंद्र ठाकुर व भूतपूर्व पार्षद राजीव ठाकुर ने कहा है कि गत सप्ताह शिमला शहर व साथ लगते क्षेत्रो में लगातार भारी वर्षा के कारण जान-माल की भारी क्षति हुई है। आज भी कई सड़के इसके कारण बन्द पड़ी हुई है।

समरहिल क्षेत्र में भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण समरहिल व एमआई रूम क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जिसमें बालूगंज से समरहिल व बालूगंज से एम आई रूम सड़क है, जोकि करीब एक सप्ताह से बंद पड़े हैं। मात्र चौड़ा मैदान से आईटीआई (ITI) होते हुए एकमात्र सड़क खुली हुई है, जिस पर केवल छोटे वाहन चल सकते है। रेलवे ट्रैक को भी इस भूस्खलन से भारी क्षति हुई है और रेल सेवा भी लंबे समय से बंद पड़ी है। इसके चलते समरहिल, सांगटी, एंदड़ी व अन्य साथ लगते क्षेत्रो की हजारों की आबादी प्रभावित है। परिवहन की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण इस संकट की घड़ी में बेहद परेशान है।

इस क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व अन्य संस्थान भी है जहां पर शहर के अन्य क्षेत्रों व शहर के बाहर से भारी संख्या में छात्र, कर्मचारी व अन्य लोग समरहिल आते हैं। पर्याप्त परिवहन सुविधा न होने से आज समरहिल पहुंचना कठिन हो गया है। इस विकट परिस्थिति में समरहिल व शहर की जनता को कम से कम 4 अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर साधारण किराया पर समरहिल, सांगटी व एम आई रूम के लिए तुरंत प्रभाव से चलाने की जरूरत है, ताकि जनता को उचित परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। सभा की मांग को मानते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने साधारण किराया पर दो टेंपो ट्रैवलर शुरू कर दी है। दो अन्य का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]