



विपक्ष पर स्मृति ईरानी बोलीं- आप INDIA नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है
दिल्ली :अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, आप भारत माता के रखवाले नहीं हो। आप भारत माता के हत्यारे हो। आप देशद्रोही हैं। एक मेरी मां यहां बैठी है। दूसरी मां को मणिपुर में मारा है।हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति बहाल कर सकती है। सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है। मोदी देश की आवाज नहीं सुनते। बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। तुम देशद्रोही हो, राष्ट्रद्रोही हो, आपने भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, भारत माता के हत्यारे हो।
राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, आप INDIA नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है. भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचारों पर क्यों भूल गए कांग्रेसी? सिख दंगों का दर्द क्यों भूल गई कांग्रेस?
No Confidence Motion Debate: राहुल गांधी संसद से निकले
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखकर राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद से रवाना हो गए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेसियों पर पलटवार कर रही हैं.
Parliament Monsoon Live: राहुल गांधी के बयान पर संसद में महासंग्राम
राहुल गांधी के बाद लोकसभा में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोल रही हैं. स्मृति ईरानी ने पूछा, भारत की हत्या पर संसद में ताली क्यों बज रही हैं? उन्होंने कहा, मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. मणिपुर न कभी खंडित था न है और न कभी होगा.
Rahul Gandhi Live: राहुल गांधी बोले- एक मेरी मां यहां बैठी है, दूसरी मां को मणिपुर में मारा गया
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, आप भारत माता रखवाले नहीं हो. आप भारत माता के हत्यारे हो. आप देशद्रोही हैं. एक मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां को मणिपुर में मारा है. हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति बहाल कर सकती है. सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है. मोदी देश की आवाज नहीं सुनते. बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. तुम देशद्रोही हो, राष्ट्रद्रोही हो, आपने भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, भारत माता के हत्यारे हो.
Rahul Gandhi Live: राहुल गांधी बोले- ‘भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की’
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की. हिंदुस्तान का कत्ल किया है. हिंदुस्तान का मर्डर किया है. राहुल गांधी ने इस बयान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है.