



बिलासपुर : नारकोटिकस टास्क फोर्स (A Narcotics Task Force) कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिले में दो अलग-अलग मामलों में चरस के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में शनिवार सुबह एएनटीएफ (ANTF) कुल्लू की टीम ने नेशनल हाईवे 205 (NH-5) चंडीगढ़ मनाली (Chandigarh Manali) पर कैंचीमोड़ के पास वॉल्वो बस (volvo bus) में सवार केरल (Kerala) के एक व्यक्ति से 581 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ टीम के प्रभारी हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार की अगुवाई में नेशनल हाईवे-205 (NH-205) कैंचीमोड के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। भुंतर से चंडीगढ़ की तरफ जा रही नार्थन ट्रेवल्स वॉल्वो बस (HR 38-0022) को चैकिंग के लिए रोका गया। बस में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 581 ग्राम चरस बरामद हुई।
वहीं, दूसरे मामले में एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने कीरतपुर नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk Fourlane) पर बिलासपुर के मंडी भराडी पुल पर नाका लगाया था। इस दौरान एक कार (HP01K-7571) चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही थी। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान दो युवकों से 9.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपी युवकों की पहचान वीरेंद्र कुमार (23) पुत्र कलाम बहादुर निवासी बनद्रोल व सार्थक (24) पुत्र सतीश कुमार निवासी मनाली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। थाना स्वारघाट में तीनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।