



सोलन : कसौली के विधायक विनोद सुलतानपुरी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई आपदा राहत कोष की राहत राशि वितरित की । विनोद सुल्तानपुरी ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस कुमारहट्टी में, बारिश से प्रभावित हुए 20 परिवारों को, सरकार की तरफ से 11 लाख 55 हजार रुपए नगद फौरी राहत की तौर पर वितरित किए।यह राशि कसौली विधानसभा की,ग्राम पंचायत, चेवा,सुल्तानपुर,बड़ोग,व कोरों के ग्रामीणों को वितरित की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, इससे पहले भी प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र की जनता को चार लाख,वितरित किए जा चुके हैं। विधायक सुल्तानपुरी ने बताया कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने, प्रदेश के आपदा प्रबंधन मैनुअल में परिवर्तन करते हुए, ग्रामीणों की सहायता राशि को बढ़ाया है। जो एक सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा कि, जिस परिवार का भी बारिश से नुकसान, उनके विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। सभी परिवारों को सरकार द्वारा सहायता राशि वितरित की जाएगी। सोलन व कसौली राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गांव गांव जाकर, बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवीन सूद, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह, कानूनगो राजेंद्र शर्मा, अश्वनी, रिखी राम, व पटवारी यतिन, सचिन, अमनदीप,अनिल मेहता, व सहायक मदनलाल भी उपस्थित थे। बैठक में स्थानीय पंचायत प्रधान सुमनलता, उप प्रधान संजय, बड़ोंग पंचायत के उपप्रधान हुकमचंद, सुल्तानपुर पंचायत के उपप्रधान जीतराम ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, गौरव गुप्ता, वार्ड मेंबर रूपी देवी, हिमांशु सूद, सुषमा थापर, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।