Home » ताजा खबरें » Manipur Incident: हिमंत बिस्वा की अपील, मणिपुर की घटना का न करें राजनीतिकरण

Manipur Incident: हिमंत बिस्वा की अपील, मणिपुर की घटना का न करें राजनीतिकरण

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नीत विपक्ष के मणिपुर के मुद्दे का राजनीति करण नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए राज्य को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर मणिपुर या पूरे पूर्वोत्तर को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. ऐसी घटनाएं कांग्रेस शासित राज्यों में भी रोजाना हो रही हैं.

गुवाहाटी :  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वायरल वीडियो के जारी होने के समय पर सवाल उठाया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले इसे जारी करना राजनीति है। मुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा भाजपा पर निशाना साधने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मणिपुर की घटना की निंदा करते हैं लेकिन कांग्रेस को मणिपुर को लेकर हमें निशाना नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में बार-बार मणिपुर का नाम नहीं लिया जाना चाहिए, जहां भीड़ ने दो महिलाओं के कपड़े उतारकर उनकी परेड कराई. मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि हमने इस घटना पर खेद जताया है.

पूरे मणिपुर को नहीं किया जाना चाहिए बदनाम

उन्होंने कहा कि यह एक वीभत्स घटना है और वीडियो जारी होने के समय के बावजूद दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता मुख्यमंत्री ने कहा कि वीडियो जारी होने की तारीख चाहे जो भी हो, घटना की निंदा की जानी चाहिए, दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, आपको पूरे मणिपुर या पूर्वोत्तर को बदनाम नहीं करना चाहिए।

पूर्वोतर में कम है दुष्कर्म की घटना

उन्होंने दावा किया कि पूर्वोत्तर खासकर मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं कम होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना दुखद है, लेकिन ऐसी छवि बनाई जा रही है कि मणिपुर में ऐसा हर दिन होता है। यदि आप पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की दुष्कर्म की घटनाओं की तुलना मणिपुर से करें, तो यह मणिपुर में कम है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]