



मनाली : बीते कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही होने के कारण थाने जनता मां हडिंबा के चरणों में इकट्ठे हो गई। इसी दौरान माता ने गुर के माध्यम से ओल्ड मनाली की जनता के साथ समूची मनाली की जनता से कहा कि सुधर जाओ वरना नहीं “
तो एक दिन ब्यास नदी के पानी को अपने चरणों तक ले आऊंगी। इस दौरान माता हिडिम्बा का रौद्र रूप देखने को मिला और माता बहुत गुस्से में दिखाई दी।