



सोलन : कालका-शिमला NH 5 पर परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन से लगातार मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कुमारहट्टी में निजी स्कूल में संकट के काले बादल मंडराने के बाद अब सरकारी स्कूल और एक निजी भवन भी खतरे की जद्द में आ गए है. बीती रात करीब 8:25 बजे जाबली के पास स्कूल की पहाड़ी पर लगाए गए डंगे से पत्थर निकलकर हाईवे पर जा गिरा. जिससे जाबली में पहाड़ी वाली लेन को बंद करना पड़ा. गनीमत रही कि इस दौरान वहां से कोई भी वाहन गुजर नही रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले कुमारहट्टी में निजी भवन के ठीक ऊपर फोरलेन निर्माण कंपनी ने कल्वर्ट बना दी. इससे तेज बहाव के कारण बारिश का पानी भवन के पास आकर गिर रहा है. इससे कभी भी कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है. वहीं घर के आगे लगाया हुआ पत्थर का डंगा भी पानी के बहाव से निकलता जा रहा है. मकान मालिक की ओर से भवन को बचाने के लिए तिरपाल का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन मालिक को हर समय घर की चिंता सताती रहती है.