



सोलन : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 07 जुलाई, 2023 को सोलन ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता परवाणु ने दी।
उन्होंने कहा कि 07 जुलाई, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से प्रातः 09.20 बजे तथा सांय 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक धर्मपुर, कान्हो, सनवारा, सनावर, सूजी, आंजी, बठोल तथा सिहारडी, कुम्हारहट्टी, पट्टा का मोड़, हरिपुर, उदयपुर एवं खील, शक्तिघाट, जुब्बड़, जोल, नोटी, टिकटहट्टी, गड़खल, चामियां, शिल्लड़, गोड़थी, खडोग, शावली, बाडा, चाबल, बनीया, खजरेट, कोट, दधोल, मोती काॅनर, लाॅरेंस स्कूल सनावर, शिवा टाॅप, आंजी गड़सी, कोल, गडसी कुकाणा, नालवा, ईएसडी कसौली, पुलिस थाना कसौली, मुख्य बाजार कसौली, तहसील एवं न्यायालय परिसर कसौली, लोअर और अप्पर माल के कुछ क्षेत्र, मशोवरा, छातियां, बूचड़खाना, साफूमैना, मनौन, जंगेशु, भनेट, मसूलखाना, पट्टा, तीरों, छाहा, चंद्रेणी, टिपरा, शिल्लू, बनोई, थारूगड़, नरयाल, बौतंरा, पंजी, तलाला, किमूघाट, जाबली, गड़खल गांव, गड़खल बाजार, नडोह, गुशाण, दोची, शिल्ली सलोई, पानवा, खील गांव, बरगई, काफल का हारा, रोज काॅमन, डाक बंगलो, कसौली क्लब, दूरदर्शन, एम.ई.एस क्षेत्र, कसौली गांव, ब्रुअरी, सैंट मेरी स्कूल, आर एण्ड टी विंग, कचाहरखाना, गारा गांव, मध्याणा, नाहरी, गोडती, थापल, कटहेच, टोहाना, कोट बेजा, पाथरू, जंघार, औडा, चडयार, एयर फोर्स (यूनिट 1 एण्ड 2), सी.आर.आई क्षेत्र (यूनिट 1 एण्ड 2) तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी समयावधि में क्षेत्र के बोहली, गांधीग्राम, कठार, हिम्मतपुर, प्रज्ञानी, डगशई, अनहेच, सुल्तानपुर, रामपुर, भोजनगर, नारायणी, गडयार तथा काबा क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।