Home » क्राइम » कुमारहट्टी में पांच मंजिला मकान हुआ जमींदोज, लगभग 2 करोड़ से बना था सपनों का आशियाना…

कुमारहट्टी में पांच मंजिला मकान हुआ जमींदोज, लगभग 2 करोड़ से बना था सपनों का आशियाना…

सोलन : कालका-शिमला एनएच पर कुमारहट्टी में पांच मंजिला मकान आज पल भर जमींदोज हो गया। हालांकि गनीमत ये रही कि इस दौरान मकान में कोई मौजूद नही था। काफी समय से इस मकान में कोई रहता नहीं था। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
मकान मालिक के अनुसार नेशनल हाईवे एनएचएआई द्वारा लगातार चलाई जा रही मशीनों व जल शक्ति विभाग द्वारा बिछाई गई पानी की मेन लाइन में रिसाव के चलते यह हादसा हुआ है हादसे में मकान मालिक का करीब ₹20000000 का नुकसान हो गया है जब यह बिल्डिंग गिरी तो सारा घर का सारा सामान बिल्डिंग में ही था।

 बिल्डिंग गिरने से पहले और गिरने के बाद का दृश्य कुछ ऐसा था…

वहीं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे वही स्थानीय पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ भी मौके पर आए थे बिल्डिंग की मालिक शीला व उनके पति रोशनलाल ने बताया कि उनके द्वारा एनएचएआई व जल शक्ति विभाग को बार-बार अपनी बिल्डिंग को खतरा होने की शिकायत करने के बावजूद भी कि उन्होंने किसी भी सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा

Leave a Comment

[democracy id="1"]