



लाइव हिमाचल/सोलन: हर भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय मेला अलखदाता बड़ोग हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। मेले में सासंद सुरेश कश्यप व पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल मेले के शुभारंभ में सांस्कृतिक संध्या के मुख्यअतिथि रहे। इस मौके पर मेले में कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रदेश में मेलों की परंपरा हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और इन आयोजनों से भाईचारे की भावना को बल मिलता है। आधुनिक समय में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं, फिर भी मेलों का आयोजन हमारी परंपरा को जीवित रखने के लिए जरूरी है। इन आयोजनों से सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलता है। साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। मेलो से आपसी भाईचारा और मेल मिलाप बढ़ता है। मेले का अर्थ मेल होता है। लोग अपने मन की बुराइयों को निकालकर नई ऊर्जा के साथ आपसी भाईचारा और समाज में सौहार्द बनाएं। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहारों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। मेले एवं त्योहार हमारे क्षेत्र की जीवंत संस्कृति को तो दिखाते ही हैं साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों और आपसी भाईचारे को भी बढ़ाते हैं। आपको बता दें कि मेला कमेटी व युवक मण्डल बड़ोग द्वारा हर वर्ष इस मेले को आयोजित करता आ रहा है।