Home » Uncategorized » कसौली में राष्ट्रीय कबड्डी का हुआ आगाज, 55 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले…

कसौली में राष्ट्रीय कबड्डी का हुआ आगाज, 55 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले…

लाइव हिमाचल/सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स),सनवारा में सोमवार को सी.बी.एस.ई. की राष्ट्रीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। 3 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में देश-विदेश की 55 टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी राजेंद्र मोल्टा ने दीप प्रज्वलित कर और ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर टीमों ने शानदार परेड निकाली और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के प्रयासों की सराहना की, वहीं सी.बी.एस.ई. ऑब्जर्वर पुष्कर वोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के पहले दिन तीनों आयु वर्गों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर-17 में गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल ने सेट सोल्जर एलीट कॉन्वेंट, पंजाब को, अकाल सहाय अकादमी ने वंदना इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली को और विद्योदय स्कूल, तेवक्कल ने गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब को हराया।

Leave a Comment