Home » ताजा खबरें » नशे के आदी युवक के पेट से निकले 28 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन सहित कुल 50 वस्तुएं…

नशे के आदी युवक के पेट से निकले 28 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन सहित कुल 50 वस्तुएं…

नेशनल डेस्क: आपने बच्चों के गले में सिक्का अटकने की बात तो सुनी होगी। कई बार पेन की कैप या कोई छोटी मोटी चीज भी गलती से निगलने पर अंदर चली जाती है। अगर यह आपके गले में नहीं अटकती तो सीधा पेट में जा सकती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, जिसमें मरीज के पेट से 49 चीजें निकाली गई हैं और ये सबकुछ उसने जानबूझकर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज के पेट से डॉक्टरों ने 28 स्टील की चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन निकाले। इतना सारा सामान देखकर सारे डॉक्टर के होश उड़ गए। उन्होंने बिना वक्त गंवाए सर्जरी करके इस सामान को बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में सुधार आ रहा है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर इतना सामान उसके पेट के अंदर कैसे और क्यों पहुंचा। रिपोर्ट के मुताबिक मरीज को नशे की गंभीर लत थी। घरवालों ने तंग आकर उसे एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां अकेला पड़ने, नशा ना मिलने और कम खाना मिलने की वजह से वो काफी गुस्से में आ गया था। जिसके बाद वो मौका मिलने पर स्टील की चम्मच, टूथब्रश और पेन चुरा लेता था। सबसे छुपकर बाथरूम आदि जगह जाकर चम्मच का आगे वाला हिस्सा तोड़कर पीछे का लंबा हिस्सा निगल लेता था। टूथब्रश वो आगे से तोड़कर निगलता था और पेन को कैप के बिना सटक लेता था। कुछ ही दिन में उसके पेट में तेज दर्द उठने के बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां एक्स रे और अल्ट्रासाउंड किया गया और डॉक्टरों ने पेट में बाहरी चीजों की मौजूदगी पाई। तुरंत सर्जरी की गई और पेट से 28 स्टील की चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन निकाले गए। जिसे देखकर हर कोई चकित था। इलाज करने वाले अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि ऐसे मामले अक्सर मनौवैज्ञानिक समस्याओं के शिकार मरीजों में देखे जाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर मरीज को वक्त पर चिकित्सीय मदद ना मिले तो गंभीर नुकसान हो सकता है।

Leave a Comment