



लाइव हिमाचल/नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्रा ने वीरवार शाम अपने पिता से स्कूल टूर पर मथुरा जाने की अनुमति मांग रही थी। लेकिन पिता ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की बात करते हुए टूर पर भेजने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज़ होकर बच्ची ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से सीलिंग फैन में फंदा लगा लिया। बीती शाम करीब 7:45 बजे जब मां ने बेटी को खाने के लिए बुलाने को कमरे का दरवाजा खोला, तो वह स्तब्ध रह गई। बेटी को फंदे पर लटकता देख मां अचेत हो गई। पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस को रात करीब 8:28 बजे अस्पताल से मामले की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस ने अन्य महिला की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया। गले में यू आकार का फंदे का स्पष्ट निशान पाया गया, जबकि शरीर पर किसी अन्य चोट का निशान नहीं मिला। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में स्कूल टूर की अनुमति न मिलने को ही वजह माना जा रहा है।