



मंडी: फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए “अगली पीढ़ी के GST सुधारों” की खुलकर सराहना की है। उन्होंने इन बदलावों को ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। कंगना ने पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा, “हम देश की जनता को इन सुधारों के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। ये आम लोगों की सुविधा के लिए हैं। अब समय है स्वदेशी को अपनाने और मेहनतकश लोगों को समर्थन देने का। हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उनके राज्य में जैविक और खादी उद्योगों की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर राज्य में खादी और सूती कपड़ों को मिलाकर प्रोडक्ट बनाए जाएं, तो उन्हें वैश्विक बाज़ार में पहुंचाया जा सकता है। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से रसायन-मुक्त साबुन और सौंदर्य प्रसाधन बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की मदद से जैविक (ऑर्गेनिक) उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकता है।
कंगना ने युवाओं की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमें बस एकजुट होने की ज़रूरत है। आत्मनिर्भरता ही हमारे भविष्य की कुंजी है।” कंगना ने कहा कि जीएसटी में हुए बदलाव छोटे व्यापारियों और उद्योगों को लाभ पहुंचाएंगे। इन्हें पूरे देश में एक बचत उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। इनसे देशी कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं और जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है। त्योहारों के समय देशवासियों को दोहरा लाभ मिला है।” प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों से मुलाकात की। स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। दुकानदारों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ पोस्टर भेंट किए।कंगना रनौत का समर्थन, प्रधानमंत्री का संदेश और केंद्र सरकार की नई पहल- ये सब मिलकर दिखाते हैं कि भारत आर्थिक सुधारों और स्वदेशी आंदोलन की नई दिशा में बढ़ रहा है। जीएसटी में यह बदलाव सिर्फ टैक्स नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम है।