



चंबा: हिमाचल प्रदेश में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र के हालात का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पठानकोट से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री अपने साथ राहत सामग्री और राशन लेकर भरमौर रवाना हुए, ताकि कठिन परिस्थितियों में फंसे लोगों को सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। भरमौर में स्थिति का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री चंबा पहुंचेंगे और जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी शुक्रवार को ही पैदल भरमौर की ओर रवाना हो गए थे। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने का निर्णय लिया। वर्तमान में उनके भरमौर पहुंचने की सूचना है, जहां वह राहत कार्यों का जायजा लेकर स्थिति का आकलन करेंगे। नेगी लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलकर शिव नगरी भरमौर पहुंच गए।