Home » Uncategorized » सोलन हेल्पिंग सोसाइटी जिला सोलन के प्रत्येक वार्ड और पंचायत में करेगी रक्तदान शिविर का आयोजन…

सोलन हेल्पिंग सोसाइटी जिला सोलन के प्रत्येक वार्ड और पंचायत में करेगी रक्तदान शिविर का आयोजन…

सोलन: सोलन हेल्पिंग सोसाइटी, सोलन द्वारा सोलन जिले के प्रत्येक वार्ड और पंचायत में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है। संस्था के संस्थापक विजय भट्टी ने कहा कि हमारी संस्था हर वर्ष इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करती आ रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल मानवता की सेवा और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। रक्तदान को महादान मानते हुए हमारी संस्था समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को इस पुण्य कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है। विजय भट्टी ने कहा कि इन शिविरों का आयोजन हमारी संस्था के संस्थापक प्रधान,  पंकज ठाकुर और मीडिया प्रभारी राहुल दास के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। संस्थापक विजय भट्टी ने कहा, “रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।” प्रधान पंकज ठाकुर ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने योगदान से किसी की जिंदगी को नया अवसर दें। मीडिया प्रभारी राहुल दास ने बताया कि ये शिविर जिले के सभी वार्डों और पंचायतों में व्यवस्थित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें। प्रत्येक शिविर में रक्त संग्रह के लिए प्रशिक्षित चिकित्सा दल और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हम सभी जिला निवासियों, सामाजिक संगठनों, और युवाओं से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ इस पुनीत कार्य में सहयोग करें।

Leave a Comment