Home » Uncategorized » भारतीय अर्थव्यवस्था मृत है, ट्रंप ने सच्चाई बताई’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

भारतीय अर्थव्यवस्था मृत है, ट्रंप ने सच्चाई बताई’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को “मृत” बताया। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ट्रंप ने एक सच्चाई को उजागर किया है। राहुल गांधी ने कहा, “हां, ट्रंप बिल्कुल सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत अवस्था में है। भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया, ताकि अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा सके।”

ट्रंप के बयानों पर मोदी से जवाब की मांग

राहुल गांधी ने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार बयानों पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में उन्होंने 30 बार मध्यस्थता की। उन्होंने 5 भारतीय विमानों के गिरने की बात कही। अब वे 25 प्रतिशत टैरिफ लगा रहे हैं। फिर भी प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। आखिर वजह क्या है? किसका नियंत्रण उनके हाथ में है? बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक तीखा बयान देते हुए भारत पर सभी आयातों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। साथ ही, रूस से तेल और हथियार खरीदने को लेकर भारत पर और सख्ती की चेतावनी दी।ट्रंप ने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था मृत है। हमें उनकी परवाह नहीं है। वे खुद को रूस के साथ डुबो सकते हैं। उनका टैरिफ बहुत ज़्यादा है, और हमारे साथ व्यापार बहुत कम। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने कहा, “अमेरिका हमें फटकार रहा है, चीन हमारी सीमाओं पर लगातार घुसपैठ कर रहा है, और जब हमारे प्रतिनिधिमंडल दुनिया में जाते हैं, तो कोई भी पाकिस्तान की आलोचना नहीं करता। विदेश मंत्री बस भाषण देते हैं। देश भ्रम की स्थिति में है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी दबाव में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे। उन्होंने कहा, “मोदी सिर्फ एक व्यक्ति – अडानी – के लिए काम करते हैं। ट्रंप जो कहेंगे, मोदी वही मानेंगे। भारत की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है।

Leave a Comment