Home » ताजा खबरें » कंधार हाईजैक, पुलवामा अटैक में शामिल 3 आतंकी समेत 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए; प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले DGMO

कंधार हाईजैक, पुलवामा अटैक में शामिल 3 आतंकी समेत 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए; प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले DGMO

Operation sindoor press conference live: पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके तहत पाकिस्तान में स्ट्राइक की गई. वहीं आज शाम भारत की तीनों सेनाओं ने एकसाथ मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह पहला मौका था, जब तीनों सेनाएं- भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने एक साथ आकर इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा- आप सबको पता है कि पहलगाम अटैक में किस क्रूरता से 26 लोगों को मारा गया था। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK स्थित आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। इसमें दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ।

100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया ‘हमने आतंकी ठिकानों की सटीक पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रॉसेस भी सुनिश्चित की. सीमा पार 9 आतंकी ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे. इतना ही नहीं, हमने कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकियों को भी मार गिराया. इनके नाम आतंकी मुदस्सर खास, हाफिज जमील, यूसुफ अज़हर ढेर किए गए। साथ ही, डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑफरेशन एयरमार्शल भारती ने बताया, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारे पास कोई और रास्ता नहीं बचा था. हमने काफी फोकस होकर टारगेट का चयन किया. और 9 में से 6 टारगेट एयरकैंप को दिए गए. इनमें बहावलपुर और मुरीदके के टेररिस्ट कैंप भी शामिल थे।

मुरीदके के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑफरेशन एयरमार्शल भारती ने कहा- ‘हमने एयर टू सरफेस मिसाइल से मुरीदके स्थित आतंकी ठिकानों को टारगेट किया, ताकि कोलैटरल डैमेज को कम किया जा सके. मुरीदके के टेररिस्ट कैंप में हवा से सतह पर मार करने वाली 4 टारगेटेड मिसाइल से अटैक किया गया और उसे न्यूट्रलाइज्ड किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया- ‘ऑपरेशन सिंदूर साफ तौर पर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं के खिलाफ था. यह ऑपरेशन उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था. उन्होंने आगे बताया, ‘हमने सीमा पार आतंकी कैंप और इमारतों को पहचाना. इनमें से कई को पहले ही खाली करा दिया गया दिया था, क्योंकि उन्हें हमारी कार्रवाई का डर था. हमने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकवादियों को टारगेट किया. हमने 9 आतंकी ठिकानों को एजेंसियों के जरिए पहचाना. कुछ पीओके में थे और कुछ पाकिस्तान में थे. मुरीदके में लश्कर ए तैयब्बा का हेडक्वार्टर था. यहीं पर अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी.’ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया, ‘6-7 मई की रात को लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक पाकिस्तानी सेना के करीब 40 जवान और अफसर की जान जा चुकी है।

‘पाकिस्तान ने सिविलियंस को निशाना बनाया’
एयरमार्शल भारती ने आगे जानकारी देते हुए बताया- ‘7 मई की शाम UAV और ड्रोन से पाकिस्तान ने हमला किया. ये किसी लहरों के झोकों की तरह थे. इनमें से 3 भारतीय सीमा में लैंड कर पाए, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हमने उनके आंतकवादियों को निशाना बनाया. उन्होंने मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिविलियंस को निशाना बनाया. हमारी मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नाकाम कर दिया.’

‘पाक का रडार सिस्टम किया ध्वस्त’ 
7 मई की रात पाकिस्तान के रडार सिस्टम को भी ध्वस्त किया गया. जिसको लेकर एयरमार्शल भारती ने जानकारी देते हुए कहा- ‘हमने उसी रात उनके लाहौर और गुजरांवाला स्थित रडार सिस्टम को निशाना बनाया. हम उन्हें यह बताना चाहते थे कि उनके मिलिट्री ठिकाने हमारी पहुंच से दूर नहीं थे. वहीं, 8-9 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से हमारे बॉर्डर पर हमला किया था और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की उनकी ज्यादातर कोशिशें नाकाम रहीं. हालांकि किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.’

‘हमने वहां हमला किया, जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द हो’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयरमार्शल भारती ने भारतीय सीमा में किए गए हमले की जानकारी दी. जिसमें बताया, ‘ उन्होंने जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, नाल, डलहौजी, फलौदी में इन्होंने हमला किया. लेकिन हम पूरी तरीके से तैयार थे. हमारे ट्रेंड क्रू मेंबर्स ने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया. हमारी जमीन पर उनके लगातार हमलों से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बाद हमने उन पर जवाबी कार्रवाई की. हमने वहां हमला किया, जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द हो.हमने उनके एयरबेस कमांड सिस्टम, मिलिट्री एयरबेस पर हमला किया. जिसमें चकलाला, रफीकी, रहीम यार खान शामिल थे. हमने उन्हें कहा कि आक्रामकता को माफ नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]