



Numerology 06 May 2025: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और मंगलवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 8 बजकर 39 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज रात 12 बजकर 30 मिनट तक तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 52 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पूरा दिन पार कल भोर 4 बजकर 6 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा।
- मूलांक 2- मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाएंगे, आपका तय काम समय से पूरा हो जाएगा।
- मूलांक 3- आज आप सफल होने के लिए कुछ नए टिप्स अपनाएंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।
- मूलांक 4- माता-पिता को कहीं घूमाने ले जा सकते हैं आपके बीच और मधुरता बढ़ेगी।
- मूलांक 5- आज आपको ऑनलाइन बड़ा आर्डर मिलने से अच्छा मुनाफा होगा।
- मूलांक 6- आज आपकी सैलरी में इन्क्रीमेंट होगा, बैंक बैलेंस बढ़ेगा आपको ख़ुशी होगी|
- मूलांक 7- आज आप सामाजिक काम में सहयोग करेंगे जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा।
- मूलांक 8- आज आपको किसी बात को लेकर ज्यादा जिद्द करने से बचना होगा।
- मूलांक 9- आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है, धैर्य से फैसला लें।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।