



शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के कुल नौ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पीजी सेंटर शिमला में डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एसोसिएट प्रोफेसर का एक पद, रूसी और फ्रेंच भाषा में सहायक प्रोफेसर के एक-एक पद, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सहायक प्रोफेसर के तीन पद, और भौतिक विज्ञान में सहायक प्रोफेसर का एक पद भरा जाना है।
पुराने आवेदकों के लिए सूचना
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में सहायक प्रोफेसर के दो पद भरे जाएंगे। पूर्व में जारी विज्ञापनों के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा अपडेट करना होगा। उन्हें अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।