Home » ताजा खबरें » कबाड़ से निकली 62 साल पुरानी पासबुक और बन गया करोड़पति! जानिए कैसे घर के एक कागज ने बदली किस्मत…

कबाड़ से निकली 62 साल पुरानी पासबुक और बन गया करोड़पति! जानिए कैसे घर के एक कागज ने बदली किस्मत…

नेशनल डेस्क: हर घर में एक अलमारी या कोना ऐसा जरूर होता है जहां पुराने और बेकार समझे जाने वाले कागज जमा होते रहते हैं। आमतौर पर लोग इन्हें कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन सोचिए अगर इन्हीं में से कोई कागज आपकी किस्मत बदल दे तो? ऐसा ही कुछ हुआ चिली के रहने वाले एक शख्स के साथ, जिसे रद्दी में पड़ा एक कागज करोड़ों का मालिक बना गया। यह अनोखा मामला चिली का है। यहां एक्सेक्विएल हिनोजोसा नाम का एक शख्स अपने घर में सफाई कर रहा था और पुराने कागज छांट रहा था। तभी उसे एक कागज का टुकड़ा मिला जो दरअसल एक पुरानी बैंक पासबुक थी। जब उसने उसे ध्यान से देखा तो पता चला कि यह पासबुक उसके पिता की थी, जो करीब 10 साल पहले गुजर चुके थे। बैंक से जानकारी लेने पर हिनोजोसा को पता चला कि उसके पिता ने 1960 और 70 के दशक में उस बैंक में करीब 1.4 लाख रुपये (उस समय के हिसाब से) जमा किए थे, ताकि वे घर खरीद सकें। लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई और परिवार के किसी सदस्य को इस जमा राशि की जानकारी नहीं थी। हिनोजोसा को पासबुक मिलते ही उम्मीद तो जगी लेकिन जब उसने देखा कि वह बैंक तो कई साल पहले बंद हो चुका है, तो उसे लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता। लेकिन फिर उसकी नजर पासबुक पर लिखे एक शब्द पर पड़ी “स्टेट गारंटी” इसका मतलब था कि अगर बैंक बंद हो गया हो तो सरकार उस पैसे की जिम्मेदारी लेती है। इसके बाद हिनोजोसा ने सरकार से अपने पैसों की मांग की, लेकिन सरकार ने शुरुआत में मना कर दिया। तब हिनोजोसा ने कानूनी रास्ता अपनाया और कोर्ट में केस दायर किया। लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने फैसला हिनोजोसा के पक्ष में सुनाया और सरकार को आदेश दिया कि उसे पैसे ब्याज सहित लौटाए जाएं। सरकार ने कोर्ट के आदेश के बाद हिनोजोसा को 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ 27 लाख रुपये) की रकम लौटाई। इस तरह एक पुरानी पासबुक और कुछ पुराने कागजों की वजह से हिनोजोसा रातों-रात करोड़पति बन गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]