



शिमला: हिमाचल प्रदेश में भी गर्मियों का आगाज हो गया है. मैदानी इलाकों में पारा 35 पार कर गया है और अब मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अब पहाड़ भी तपने लगे हैं. हालांकि, 8 अप्रैल को सूबे में मौसम करवट लेगा और हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ और मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, दक्षिण मंडी, दक्षिण पंवा, दक्षिण सोलन और दक्षिण सिरमौर के कई हिस्सों में पारा 7-16 डिग्री सेल्सियम के बीच रहा. मध्य पहाड़ी इलाकों शिमला, उत्तरी मंडी, उत्तरी कांगड़ा, मध्य चंबा, उत्तर सोलन, उत्तर सिरमौर, दक्षिण कुल्लू में भी न्यूनतम पारा 9-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हालंकि, पहाड़ी इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर उत्तर पंवा, उत्तर कुल्लू के कई हिस्सों में 0 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. शनिवार को सबसे कम पारा लाहौल के कुकुमसेरी में 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान ऊना में 35.4 डिग्री सेल्सियस रिपोर्ट हुआ था. मौसम विभाग ने बताया कि 08 अप्रैल, 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और 8 तथा 10 अप्रैल 2025 को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. 09 अप्रैल 2025 को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर और शिमला और मंडी जिलों में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश/ बर्फबारी होने तथा सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इसी तरह अगले 3-4 दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अगले 4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उधऱ, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 5, 6 और सात अप्रैल के लिए हीटवेव यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मैदानी इलाकों में पसीने छूटने के पूरे आसार हैं. पड़ोसी राज्यों में लगातार गर्मी बढ़ने से अब हिमाचल के शिमला, मनाली सहित अन्य इलाकों में टूरिस्ट की संख्या में इजाफा भी हो रहा है।