Home » ताजा खबरें » शिक्षा विभाग में 6,692 आउटसोर्स भर्तियों की प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

शिक्षा विभाग में 6,692 आउटसोर्स भर्तियों की प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए आउटसोर्सिंग के आधार पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल सात श्रेणियों में भर्तियां होंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होंगी। नाइलेट कंपनी के माध्यम से 6,692 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों में सबसे ज्यादा 6,202 पद प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए आया के होंगे। साथ ही 124 योग शिक्षक, 227 स्पेशल एजुकेटर और 124 करिअर गाइडेंस काउंसलर के पद भी भरे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को नीलेट शिमला की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यक दस्तावेजों और 500 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करना होगा। आवेदन केवल डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

अलग-अलग पदों के लिए तय हुआ मानदेय

राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग मानदेय निर्धारित किया गया है। पार्ट टाइम आधार पर भर्ती होने वाली आया को प्रतिमाह 4,075 रुपये मानदेय मिलेगा। योगा शिक्षकों को 6,789 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं करिअर गाइडेंस काउंसलर को 17,068 रुपये मानदेय मिलेगा। स्पेशल एजुकेटर के लिए प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर 193 पद रखे गए हैं, जिनके लिए 16,385 रुपये मासिक मानदेय तय किया गया है। वहीं सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए 34 स्पेशल एजुकेटर पदों पर चयन किया जाएगा, जिन्हें 20,469 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

अन्य विभागों में भी होंगी नियुक्तियां

शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्तियां की जाएंगी। जिला प्रोग्राम प्रबंधक के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिन्हें 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के तीन पदों पर चयन होगा, जिनका वेतन 32,490 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। योग शिक्षक पद के लिए आवेदक के पास स्नातक डिग्री के साथ योग में एक वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है। करिअर गाइडेंस काउंसलर पद के लिए गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा के साथ एमए या एमएड डिग्री आवश्यक होगी। आया के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर स्पेशल एजुकेटर पद के लिए भी 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। साथ ही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) का कोर्स किया होना चाहिए। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए पीजी में 50 फीसदी अंक के साथ स्पेशल एजुकेशन में बीएड होना अनिवार्य किया गया है। इन पदों की अधिक जानकारी और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीलेट शिमला की आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.gov.in/shimla पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]