



Hydro Electric Power Projects: तेलंगाना सरकार हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में दो विद्युत परियोजनाओं पर काम करने जा रही है. जिसको लेकर हिमाचल सरकार और तेलंगाना सरकार के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस समझौते के तहत, लाहौल-स्पीति में 400 मेगावाट के सेली और 120 मेगावाट के मियार हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे. ये परियोजनाएं बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर बेसिस पर बनाई जाएंगी. इस एमओयू पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भाटी विक्रमारका मालु की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. एमओयू के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो हाइड्रो प्रोजेक्टों हमारी शर्तों को नहीं मानेंगे, सरकार उन्हें अपने नियंत्रण में लेगी. 12 वर्ष में 12 प्रतिशत, अगले 18 में 18 प्रतिशत और शेष 10 वर्षों में 30 प्रतिशत मुफ्त बिजली हिमाचल को मिलेगी. 40 साल की शर्त के तहत प्रोजेक्ट देगी. उन्होंने कहा, ”तेलंगाना को 40 साल के लिए ये प्रोजेक्ट दिया गया है. तेलंगाना सरकार ने इसके लिए 28 करोड़ अग्रिम राशि हिमाचल को दे दी है. अन्य राज्य के साथ ऊर्जा क्षेत्र में ये हिमाचल का पहला एमओयू है. इस अवसर पर पीटरहॉफ शिमला में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू और तेलंगाना के प्रधान सचिव ऊर्जा संदीप सुल्तानिया भी मौजूद रहे. भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि हमारी सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करने जा रही है. उम्मीद है कि इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे और आगे भी इस दिशा में और कार्य किया जाएगा. बता दें कि तेलंगाना और हिमाचल दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. जनवरी के महीने में ऊर्जा मंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही प्रोजक्ट्स को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।