



लाइव हिमाचल/नाहन : हिमाचल प्रदेश नाहन शहर के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के पास एक ट्रक की ब्रेक फेल होने से ट्रक एक मकान की दीवार से जा टकराया। इस हादसे में एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दो अन्य दोपहिया वाहन और एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। यह हादसा रात के समय हुआ। कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के पास आवाजाही अधिक रहती है, यदि यह हादसा दिन के समय हुआ होता तो इसके परिणाम और भी गंभीर हो सकते थे। हादसे के दौरान ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक ट्रक में लोहा लदा हुआ था। शहर में वाल्मीकि नगर चौक से बिरोजा फैक्ट्री तक सड़क डबल वे में भारी वाहनो की आवाजाही के लायक भी नहीं बची है। यह घटना नाहन शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर उठाई जा रही मांग को और भी प्रासंगिक बनाती है। लंबे समय से यह मांग चली आ रही है कि इन भारी वाहनों को रात के समय ही गुजरने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे न केवल सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से इस मांग को उठाया है कि नाहन शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की है कि शहर की सड़कों को चौड़ा किया जाना चाहिए और यातायात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।