



Himachal Pradesh News: पंजाब में एचआरटीसी की बस पर हुए हमले को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बसों को पंजाब में निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर पंजाब सरकार से बातचीत जारी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, होशियारपुर के एसपी को भी शिकायत दी गई है। इसके अलावा, एसएसपी मोहाली ने भरोसा दिलाया है कि एचआरटीसी की बसों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। एचआरटीसी ने होशियारपुर के 10 रूटों को सस्पेंड कर दिया है. इन रूटों पर बस सेवा स्थिति सामान्य होने तक बंद रहेगी।