



लाइव हिमाचल/मंडी : हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की जेसीसी यानी संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को बुलाएं, ताकि कर्मचारियों के लंबित मुद्दों का समाधान हो सके। यह मांग इन्होंने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उठाई। त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने हुए दो वर्षों से भी अधिक का समय बीत गया है लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक एक बार भी जेसीसी की बैठक आयोजित नहीं कर पाई है। कर्मचारियों के बहुत से ऐसे लंबित मामले हैं, जिनका समाधान जेसीसी की बैठक में ही हो सकता है। इसलिए इस बैठक को आयोजित किया जाना बेहद जरूरी है। इन्होंने मांग उठाई कि कर्मचारियों का 1-1-16 से लंबित एरियर का भुगतान, महंगाई भत्तों की किश्तें और इसके एरियर का भुगतान और कर्मचारियों को हायर ग्रेड पे का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए।
इसके साथ ही इन्होंने पटवारी एवं कानूनगो का राज्य कैडर करने पर कर्मचारियों को वार्ता के लिए जल्द से जल्द बुलाकर इसका निराकरण किया जाए। बहुत से विभागों में कर्मचारियों के पदों को निरस्त किया जा रहा है जिसका महासंघ पुरजोर ढंग से विरोध करता है। त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि इन विषयों पर जेसीसी की बैठक में ही चर्चा के साथ समाधान निकल सकता है। इसलिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द बैठक बुलाई जाए ताकि कर्मचारियों और सरकार के बीच सामंजस्य बना रहे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव राजीव चौहान, शिमला के अध्यक्ष नृपजीत सिंह, मंडी के अध्यक्ष सतीश ठाकुर, राज्य संगठन सचिव राजेश राव एवं अन्य कर्मचारी नेता भी मौजूद रहे।