



लाइव हिमाचल/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हाल ही में हुई बर्फबारी ने स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत की उम्मीद जगाई है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी इलाके में सीजन का पहला हिमपात होने से सैलानियों की चहलकदमी फिर से शुरू हो गई है। शनिवार को धर्मशाला में मौसम खराब रहा। इस दौरान कुछ समय के लिए ओले भी गिरे। इस बार न्यू ईयर के दौरान बर्फबारी न होने से पर्यटन कारोबार को बड़ा झटका लगा था। इस वजह से धर्मशाला और आसपास के होटलों की बुकिंग 30 से 40 प्रतिशत तक ही रही। लोहड़ी के बाद हुई बर्फबारी ने उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है। नड्डी में हुए सीजन के पहले हिमपात से सैलानियों की संख्या बढ़ने की संभावना है और कारोबारियों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज में मौसम खराब है। खासकर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटन नगरी की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। सैलानी खासतौर पर बर्फ का आनंद लेने के लिए हिमाचल का रुख करते हैं। धर्मशाला और मैक्लोडगंज में बर्फबारी की खबर से कई पर्यटकों ने अपनी यात्राएं दोबारा शुरू कर दी हैं। स्थानीय कारोबारी कहना है कि इस बार का पर्यटन सीजन उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन जैसे ही बर्फबारी की शुरुआत हुई। वैसे ही पर्यटकों की बढ़ती चहलकदमी ने नई उम्मीदें जगा दी हैं। उन्होंने बताया कि सैलानी हिमाचल सिर्फ बर्फबारी का अनुभव लेने आते हैं। जब उन्हें बर्फ नहीं मिलती, तो वे अन्य जगहों का रुख कर लेते हैं। लेकिन अब लोहड़ी के बाद हुई बर्फबारी के चलते धर्मशाला और मैक्लोडगंज फिर से सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। बर्फबारी का सीधा असर पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। इससे होटलों, रेस्तरां और अन्य पर्यटन- आधारित व्यवसायों को बढ़ावा मिलता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आगामी दिनों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे धर्मशाला, मैक्लोडगंज और आसपास के इलाकों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। धर्मशाला में हुई बर्फबारी न केवल पर्यटन को रफ्तार देगी, बल्कि स्थानीय कारोबारियों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए काफी फेमस है। ऐसे में अब सर्दियों के दौरान अधिक आकर्षण का केंद्र बन गया है।