Home » ताजा खबरें » सीएम के नूरपुर दौरे की तैयारियां, लोगों को परियोजनाओं की आस…

सीएम के नूरपुर दौरे की तैयारियां, लोगों को परियोजनाओं की आस…

लाइव हिमाचल/नूरपुर:प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के 19 जनवरी को नूरपुर दौरे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले अधिकारिक दौरे से लोगों को कई उम्मीदें हैं, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इस दौरान कार्यकर्ता हलके के पूर्व विधायक अजय महाजन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय महाजन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने शीतकालीन प्रवास के दौरान नूरपुर हलके में 31.69 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें लगभग 13 करोड़ 90 लाख रुपये की योजनाओं के लोकार्पण और 17 करोड़ 79 लाख रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।मुख्यमंत्री सुक्खू नूरपुर में 2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बने जिला फोरेंसिक यूनिट का लोकार्पण करेंगे, वे 8 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बने दरड़ नाला-डमोह संपर्क मार्ग का दो पुलों सहित लोकार्पण करेंगे। साथ ही खज्जन – हार सड़क और विद्युत उपमंडल गनोह के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जाच्छ में 13 करोड़ 92 लाख से बनने वाले एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा गरेली खड्ड पुल और तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडवाल के नए भवन की भी आधारशिला रखेंगे। इस बारे पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नूरपुर दौरे को लेकर नूरपुर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि नूरपुर आगमन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से नूरपुर क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।नूरपुर क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि नूरपुर हलके के रुके हुए विकास को गति देने के लिए वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा सरकार की ओर से डीनोटिफाई किए बिजली बोर्ड के सर्किल ऑफिस और बरंडा कॉलेज सहित अन्य डी-नोटिफाई किए गए संस्थानों को बहाल करने की मांग की जाएगी। मातृ शिशु अस्पताल के संचालन और अस्पताल के नए भवन के निर्माण का मामला सीएम के समक्ष उठाया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]