Home » ताजा खबरें » NSS स्वयं सेवी पुलिस के साथ करेंगे कदमताल स्टेट आरडी कैंप लालपानी स्कूल में होगा शुरू…

NSS स्वयं सेवी पुलिस के साथ करेंगे कदमताल स्टेट आरडी कैंप लालपानी स्कूल में होगा शुरू…

लाइव हिमाचल/शिमला:राज्य स्तरीय एनएसएस आरडी कैंप 17 जनवरी से राजधानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में शुरू होगा। इसमें अलग-अलग जिलों से चुने 50 छात्र और 50 छात्रा स्वयं सेवी हिस्सा लेंगे। ये स्वयं सेवी रिज मैदान पर होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर पुलिस के साथ कदमताल करते नजर आएंगे। कैंप के दौरान स्वयं सेवी दिन में परेड की रिहर्सल में शामिल होंगे, वहीं सुबह के समय व्यायाम और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्टेट आरडी कैंप में सिरमौर से सुनाक्षी, अंजलि शर्मा व मन्नत, मंडी से भावना, स्वाति, कृतिका शर्मा, संजना ठाकुर, श्रेया ठाकुर, सृष्टि ठाकुर, खुशबू, पायल चौहान, कनक जसवाल, प्रिया कुमारी व कशिका, चंबा से पल्लवी, आरुषि, उर्वशी, काजल व नंदिता, ऊना से छवि, अंकिता धीमान, जानवी शर्मा, हीना, वंशिका, महक, प्रीति, रजनी देवी, प्रिया, सिमरन व श्रुति ठाकुर, संजौली स्कूल से कृतिका, सोलन से दीक्षा, भूमिका व दीपांजलि, बिलासपुर से शालू देवी व दीक्षा ठाकुर, शिमला से स्मृति, कशिश चिंटा, नमृता, प्रियंका, यामिनी शर्मा, अनुष्का, दिव्या ठाकुर, कांगड़ा से काजल चाैहान, दीया, अक्षरा व स्नीक्षा, हमीरपुर से दिया नेगी व नेहा कुमारी, कुल्लू महक ठाकुर भाग लेंगी।ऊना से दिव्यांश चौधरी, दलजीत सिंह, प्रशांत मिन्हास, कार्तिक वशिष्ट, विशाल कुमार, आयुष जसवाल, सूजल, बलविंद्र सिंह, नितिन कुमार, आयुष राणा, प्रभतेज, आदित्य चंदेल, गगनदीप शर्मा व अरुण कुमार, मंडी से राज ठाकुर, राकेश, रोहित ठाकुर, वरुण, उज्ज्वल व प्रवीण ठाकुर, कांगड़ा से अंकित भाटिया, अंकित भाटिया, उदय डोगरा, विशाल कालिया व सोहन जरयाल, मंडी से नंदन व मनोज शर्मा, बिलासपुर से सुधांशु, सौरभ शर्मा व सिद्धार्थ राज शर्मा, सोलन से हर्ष शर्मा, रेशव कुमार व निसर्ग शर्मा, सिरमौर से कृष, सूजल, निशांत, लोकेश व अनुज शर्मा, हमीरपुर से लक्ष्य, निशांत व मोहित शर्मा, शिमला से पीयूष वर्मा, दीपांश, आस्तिक व ध्रुव भारद्वाज, उपेंद्र कुमार, अंकित चौहान, दक्ष, शौर्यान भरोटा, और कृष खिमटा कैंप में भाग लेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]