



लाइव हिमाचल/कसौली (हमेंद्र कंवर) : जिला सोलन के जाबली में देर रात बारिश और अंधड़ के बीच चलती कार में विद्युत की हाई-वॉल्टेज तार गिर गई। जिसके कारण कार ने अचानक आग पकड़ ली। करंट से जूझते हुए कार सवार ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन तब तक कार अधिकतर आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने से मोबाइल व अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार दिवयेन ठाकुर पुत्र लायक राम गांव पघेत डाकघर जाबली जिला सोलन ने बताया कि वे पेशे से एक वकील हैं तथा शनिवार देर रात करीब जब चक्की मोड़ -किमूघाट मार्ग पर अपनी अल्टो कार से वह अपने घर जा रहा था तो तूफान व बारिश हो रही थी। थड गांव के पास चलती कार पर अचानक हाई वोल्टेज तार गिर गई। जिससे कार में करंट फैल गया व कार के टायरों में आग लग गई व किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। उन्होंने देर रात में थड गांव के लोगों को सहायता के लिए बुलाया वह गांव के लोग सहायता के लिए आए परंतु आग को काबू न किया जा सका। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया मगर कार पूरी तरह जल गई थी। कार में कुछ सामान व मोबाइल फोन भी जल गए। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से आगे तूफान से एक पेड़ तारों पर गिर गया था।